रुडकी, नवम्बर 26 -- कौशिक पब्लिक स्कूल में बुधवार को संविधान दिवस उत्साहपूर्वक वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों को राष्ट्र निर्माण में संविधान की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। साथ ही मनुष्य जीवन में संविधान की आवश्यकता भी बताई गई। छात्रों ने भी सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय संस्थापक मुकेश कौशिक, निदेशिका कनिका कौशिक और प्राचार्य अरुण कर्णवाल ने भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर और संवैधानिक सलाहकार बीएन राव के चित्र पर माल्यार्पण कर की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संविधान की विशेषताओं, उसकी निर्माण प्रक्रिया, मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित विशेष व्याख्यान में शिक्षकों ने संविधान की आवश्यक...