हल्द्वानी, अगस्त 13 -- यूओयू में 'स्वर्णिम सफलता के 20 वर्ष पर त्रिदिवसीय उत्सव शुरू आज और कल भी होंगे कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम विवि के शोध यात्रा पर डाला प्रकाश, गुणवत्ता के महत्व पर जोर हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णिम सफलता के 20 वर्ष उत्सव का आयोजन बुधवार से शुरू हुआ। पहले दिन के पहले सत्र में विद्वानों ने शोध के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं दूसरे सत्र में शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने चाणक्य के उद्धरण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में शोध की भूमिका समझाई। मुख्य वक्ता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. जमाल सिद्दीकी ने शोध की गुणवत्ता पर बल देत...