बस्ती, सितम्बर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में शिक्षक दिवस पर डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सार्थक अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक ही समाज की आत्मा होते हैं। बच्चों के भविष्य को गढ़ने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका अतुलनीय है। डायट प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक दिवस हमें यह संदेश देता है कि शिक्षक समाज का सबसे बड़ा मार्गदर्शक है। समाज में हमेशा अच्छे शिक्षकों व डाक्टरों की आ...