जौनपुर, सितम्बर 16 -- मड़ियाहूं। उत्तर-प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मड़ियाहूं ने रविवार की देर शाम नगर के एक हॉल में आयोजित व्यापारी समागम समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. आरके पटेल ने कहा कि व्यापारी आधुनिकता के दौर में नवाचार अपनाएं। कहा कि राष्ट्र निर्माण में व्यापारियों की अहम भूमिका होती है, क्योंकि उनके दिए गए टैक्स से ही देश की अर्थव्यवस्था चलती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र पर जब-जब संकट आया तो व्यापारियों ने सकारात्मक भूमिका का निर्वहन किया। विशिष्ट अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि व्यापारी करों के माध्यम से देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करते हैं। रोजगार के अवसर प्रदान कर देश के विकास को गति देते हैं। भाजपा नेता ब्रह्मदेव मिश्र, नगर अध्यक्ष कवलजीत सिंह गब्बर, डॉ अजय सिंह ,डॉक्टर परमजीत सिंह, स्वर्ण सिंह टीटू ,मह...