लखनऊ, दिसम्बर 15 -- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को गोमती नगर स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में आयोजित किया गया। अधिवेशन में विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने के लिए क्षत्रिय समुदाय की भूमिका विषय पर चर्चा हुई। वहीं देश के सम्मान में योगदान देने वाले विभिन्न वर्गो के 21 लोगों को राजपूत शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा ने संविधान का वाचन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने नारा दिया है 2047 तक हम विकसित भारत बनेंगे। विकसित भारत बनाने के लिए जिन- जिन क्षेत्रों में लोग काम कर रहे हैं उन क्षेत्रों में वह प्रमाणिकता और ईमानदारी से साथ आगे बढ़ते जाएं, यही इसका भाव है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को साथ मे...