जहानाबाद, जनवरी 23 -- अरवल, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरवल जिला इकाई के द्वारा शुक्रवार को मां सरस्वती की पूजा एवं पराक्रम दिवस बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की वंदना की तथा ज्ञान, बुद्धि एवं विद्या की देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा के बाद पराक्रम दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन दर्शन, उनके बलिदान और राष्ट्रप्रेम की भावना पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर एबीभीपी के जिला संयोजक अमर कृति कहा कि मां सरस्वती का आशीर्वाद विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक सफलता प्रदान करता है, बल्कि पराक्रम दिवस हमें सिखाता है कि राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम में बड़ी...