श्रीनगर, जुलाई 20 -- गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ. आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में साप्ताहिक संवाद श्रृंखला के अंतर्गत विकसित भारत में युवाओं की भूमिका-2047 विषय पर रविवार को एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक प्रो. एमएम सेमवाल ने कहा कि आज का युवा यदि समर्पित, कुशल एवं दूरदर्शी बनकर कार्य करें, तो वह राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा यदि किसी भी प्रकार की अकादमिक या प्रशासनिक समस्या हो, तो छात्र मुझसे कभी भी, कहीं से भी संपर्क कर सकते हैं। केंद्र के संकाय सदस्य डॉ. प्रकाश सिंह एवं डॉ. आशीष बहुगुणा ने युवाओं को समाज परिवर्तन का अग्रदूत बताते हुए कहा कि विकसित भारत का मार्ग उन्हीं युवाओं के संक...