महाराजगंज, मई 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कृष्णा इंग्लिश क्लासेस गोपलापुर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। वे अपनी काबिलियत से राष्ट्र निर्माण को एक नई गति दे सकते हैं। डॉ. आंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अर्पित शर्मा को साइकिल, बैजनाथ यादव द्वितीय स्थान को पंखा व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बाल गोविंद चौरसिया को पंखा उपहार के रूप में दिया गया। इसके अलावा यूपी बोर्ड में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रिंस चौरसिया, सोनाक्षी अग्रहरि, मोहम्मद हासिब, काजल यादव, श्वेता अग्रहरि, बैजनाथ यादव आदि दर्जनों बच्चों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया...