महाराजगंज, मई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग की ओर से देवर्षि नारद जयंती का कार्यक्रम ब्लॉक सभागार में हुआ। मुख्य वक्ता सह प्रांत प्रचारक सुरजीत ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मीडिया चौथा स्तंभ है और समाज को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कहा कि समाज की संकल्पना को आम जनता तक पहुंचने में भी मीडिया मॉडल के रूप में सामने आ रही है l उन्होंने महर्षि नारद की चर्चा करते हुए उनके जीवन काल में उनके द्वारा प्रचार के कार्य के किए जाने की चर्चा भी की l उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 यह दिन नारद मुनि की स्मृति में भक्ति, संवाद और धर्म के प्रचार के संकल्प के साथ मनाया जाता है। अध्यक्षता सह जिला संघ चालक श्रीभा...