गंगापार, नवम्बर 24 -- सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल फूलपुर के सभाकक्ष में विद्या भारती काशी प्रांत के संयोजकत्व में सामाजिक उत्थान में महिलाओं की भूमिका के लिए संचालित सप्त शक्ति संगम का आयोजन सोमवार को स्कूल के सभा कक्ष में आभा केसरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता व विशिष्ट वक्ता तथा स्कूल के प्रधानाचार्य व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत से सभी अतिथियों का स्वागत किया व प्रधानाचार्य शिव कैलाश यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता डा. सरिता मिश्रा ने संघ शताब्दी वर्ष के पंच परिवर्तन में महिलाओं के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक उत्थान में...