गया, सितम्बर 7 -- एक आदर्श समाज के साथ सशक्त राष्ट्र निर्माण में पुरुषों के साथ - साथ महिलाओं के भूमिका अहम है। भारतीय संस्कृति के अनुरूप समाज में महिलाओं का महत्व बराबर का रहा है और बिना उनकी भागीदारी तथा योगदान के समाज साथ ही साथ देश बेहतर तरीके से विकास नहीं कर सकता है। उक्त वक्तव्य दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने गार्गी सदन गर्ल्स हॉस्टल के छात्राओं के लिए आयोजित उन्मुखी कार्यक्रम ''अन्वय आरंभ'' के मुख्य अतिथि के रूप में कही। कुलपति प्रो. के. एन. सिंह ने कहा कि छात्राओं की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार काम कर रहा है और आशा है कि जो कठिनाइयां हैं उन्हें जल्द दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने छात्राओं के बीच सहयोग और आपसी समन्वय पर जोड़ दिया। कुलपति ने कहा कि एक टीम भावना के सा...