मधुबनी, दिसम्बर 25 -- मधुबनी, निज संवाददाता। भाजपा कार्यालय सभागार में जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा की अध्यक्षता में भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, पथप्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 101 वीं जयंती सुशासन दिवस और शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सभी नेताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए हुए सिद्वांत और आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर मुख्य अतिथि विधायक सुजीत पासवान ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान उनके विचारों एवं आदर्शों को स्मरण करने का उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इस अवसर पर उनके राजनीतिक जीवन कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई है। विधान परिषद घनश्याम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने राजनीति की शुचि...