धनबाद, जनवरी 14 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को जगजीवन नगर स्थित बीसीसीएल के मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी) के नए प्रशिक्षण परिसर विश्वेश्वरैया हॉल का उद्घाटन किया। मौके पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, ओएसडी/वित्त राजेश कुमार, महाप्रबंधक (एचआरडी) अनूप कुमार रॉय, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कुमार मनोज, महाप्रबंधक (प्रशासन), अर्पण घोष सहित कोयला भवन मुख्यालय के अन्य वरीय अधिकारी थे। नवनिर्मित प्रशिक्षण हॉल में बड़े डाइनिंग हॉल के साथ 100 प्रतिभागियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था है, जिससे एचआरडी के प्रशिक्षण कार्यों में सुगमता आएगी। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बीसीसीएल मुख्यालय तथा सभी क्षेत्रों के ई-3 से ई-5 स्केल के 80 अधिकारियों के लिए माई बीसीसीएल, माई प्राइड और फन एट वर्क थीम पर आधारित का...