जहानाबाद, अप्रैल 10 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कोचहसा गांव में गुरुवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सूबे के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह पटेल ने कहा कि पटेल समाज ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया है। शिवाजी महाराज से लेकर सरदार वल्लव भाई पटेल और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी लोगों ने इस समाज को योगदान दिया है। इन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में संकल्प लिया है कि शिक्षा के विस्तार में अपनी अहम भूमिका निभाऊंगा। क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसी ताकत है जिससे समाज आगे बढ़ सकता है। इन्होंने कहा कि लगातार कई शहरों में पटेल छात्रावास का निर्माण करवाया गया है। जिन जिलों में पटेल छात्रावास का निर्माण नहीं करवाया गया है वहां भी पटेल छात्र...