वाराणसी, अगस्त 2 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 105 वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सिगरा स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। महाराष्ट्र जन कल्याण न्यास, श्री काशी महाराष्ट्र सेवा समिति और बिंदु माधव देवस्थान की ओर से हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके स्वराज दर्शन की महती भूमिका रही। 'स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूंगा के नारे से लोकमान्य तिलक अंतिम सांस तक अंग्रेजों से लोहा लेते रहे। संचालन संतोष सोलापुरकर ने किया। इस अवसर पर यादव राव पाठक, मुरलीधर पटवर्धन, गोविंद शिधोरे, मकरंद म्हैसकर, साधना वेदांती, गजानन जोशी, सुनील गेठे, हरिहर पटवर्धन, चंद्रकांत वेताल, अनिरुद्ध चुणेकर, शंशाक पुराणिक, अच्युत पटवर्धन, राम सप्रे...