गाजीपुर, फरवरी 11 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 57 वां जनपदीय सम्मेलन अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद में सोमवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक का जीवन बड़ा ही संघर्ष में होता है, लेकिन स्वयं के संघर्षों को दरकिनार कर वह सदैव राष्ट्र निर्माण में जुटा रहता है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की लोकप्रियता और विकास परक नीतियों का परिणाम के कारण ही उत्तर प्रदेश की विधानसभा मिल्कीपुर और दिल्ली विधानसभा की जीत का कारण बताया। उन्होंने प्रयागराज के कुम्भ में स्नान को उमड़ रही अपार श्रद्धालुओं की भीड़ को सनातन का गौरव बताया। इस दौरान राज्यमंत्री मे शिक्षकों की ओर से दिए गए 18 स...