हाजीपुर, अगस्त 2 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र राजनारायण महाविद्यालय का 73वां स्थापना दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर महाविद्यालय परिसर उल्लास, गर्व और प्रेरणा का केंद्र बना रहा। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कॉलेज के अपने दिनों को याद किया और स्मृतियां साझा की। उन्होंने महाविद्यालय के विद्याार्थी और युवाओं से कहा कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करें। बताया कि 21वीं सदी का भारत ऐसा हो जहां मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च से एक साथ भारत माता की जय की गूंज हो जो हृदय की गहराई से निकले। उन्होंने महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता 'एकता की कड़ी का उल्लेख करते हुए छात्रों को जातिवाद से परे रहकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस मौके पर...