गौरीगंज, मार्च 29 -- शुकुल बाजार। संवाददाता हिदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्राचीन हनुमान मंदिर से लेकर कस्बे में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में काफी संख्या में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया। जगह-जगह लोगों ने पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शनिवार की दोपहर प्राचीन हनुमान मंदिर में आरएसएस की बैठक हुई। जिसमें जिला प्रचारक ऋषभ ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए हिदुत्व पर बल दिया। कहा कि हिदुओं को संगठित करने और राष्ट्र निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक अहम भूमिका निभा रहा है। इसके लिए युवाओं का संघ से जुड़ना बेहद जरुरी है। इसके बाद प्राचीन हनुमान मंदिर से कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए शिशु मंदिर विद्यालय तक आरएसएस स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन म...