रांची, जुलाई 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के जियोइंफॉर्मेटिक्स विभाग की ओर से रेसिस्टिविटी मीटर, लाइडार, ड्रोन और जियोप्रोसेसिंग टूल्स के जरिये उन्नत सर्वेक्षण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण मंगलवार को शुरू हुआ। आईएसजी रांची चैप्टर और विज्ञान भारती झारखंड की मदद से हो रहे आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों को आधुनिक भू-स्थानिक तकनीकों की व्यावहारिक ज्ञान देकर राष्ट्रीय विकास में तकनीकी योगदान के लिए तैयार करना है। विशेषज्ञों ने राष्ट्र निर्माण में आधुनिक सर्वेक्षण तकनीकों की निर्णायक बताया। 12 जुलाई तक होने वाले आयोजन में प्रतिभागियों को नवीनतम भू-स्थानिक सर्वेक्षण, डेटा विश्लेषण व प्रासंगिक तकनीकी अभ्यास का सजीव अनुभव प्राप्त होगा। कार्यक्रम में देशभर से 59 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसमें एनआईटी राय...