देवघर, नवम्बर 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। तिलोकचंद बाजला सभागार में शनिवार को हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज के नए सत्र 2025- 27 के छात्र-छात्राओं का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से की गई। मौके पर नए छात्रों को तिलक और पुष्प गुच्छ देकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। अंकिता एवं उनके समूह द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। हिंदी विद्यापीठ के अध्यक्ष अशोकानंद झा ने अपने संदेश में कहा कि एक शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। इसलिए सभी छात्रों को एक आदर्श शिक्षक बनने की ओर तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभाशीष दी । प्राचार्या डॉ. आशा मिश्रा ने छात्रों के भविष्य के प्रति मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचाल...