बलिया, मई 6 -- बलिया, संवाददाता। ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार की देर शाम शहर के आदर्श वाटिका में भूमिहार समाज के लोगों ने राष्ट्र निर्माण पर मंथन किया। 'भूमिहार समाज के राष्ट्र निर्माण में भूमिका एवं योगदान' विषय पर आयोजित सम्मेलन में देश भर से आए लोगों ने अपनी राय रखी। शुरुआत मां सरस्वती, भगवान परशुराम व स्वामी सहजानंद सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। ज़िलाध्यक्ष संजीव राय ने कार्यक्रम का विषय रखा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व श्रम आयुक्त बीके राय ने समाज की एकजुटता के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा। कहा कि बल, बुद्धि, विद्या में प्रबल समाज को आगे आकर अपनी भूमिका से राष्ट्र को गौरवान्वित करना चाहिए। संगठन महामंत्री जयश मिश्रा ने भोजपुरी में अपनी बात रखते हुए समाज की तरक्की और य...