कौशाम्बी, दिसम्बर 28 -- भारत रत्न श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर रविवार को नेवादा ब्लॉक परिसर में भव्य 'अटल स्मृति सम्मेलन' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने तो संचालन दीपचंद्र दिवाकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्र रहे एवं अभियान जिला सह-संयोजक की भूमिका उमेश केसरवानी ने निभाया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक (शहर पश्चिमी, प्रयागराज) सिद्धार्थनाथ सिंह ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अटल के विचार राष्ट्र निर्माण की दिशा में आज भी उ...