हरिद्वार, मई 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। देव संस्कृति विश्वविद्यालय में गुरुवार को आरएसएस का पांच दिवसीय अखिल भारतीय पूर्णकालिक एवं प्रशिक्षक स्वावलंबी भारत अभियान शुरू हुआ। देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने भारतीयता, स्वदेशी और आत्मनिर्भरता जैसे मूल्यों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. चिन्मय पण्ड्या तथा आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दीप जलाकर किया। डॉ. पण्ड्या ने कहा कि राष्ट्र का निर्माण आत्म सुधार से संभव है। संघ प्रचारक कश्मीरी लाल ने कहा कि यह आयोजन के स्वावलंबी भारत की दिशा में एक दृढ़ संकल्प है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...