गंगापार, दिसम्बर 26 -- स्थानीय गुरुद्वारे में बीर बाल दिवस पर साहिबजादो के अदम्य साहस, बलिदान और राष्ट्र धर्म के प्रति उनके अतुलनीय समर्पण को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा यमुनापार द्वारा आयोजित संगोष्ठी कीर्तन एवं प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि विधायक राजमणि कोल और जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला मौजूद रहे। संगोष्ठी मे विधायक राजमणि कोल ने कहा कि साहिबजादो का जीवन हमें राष्ट्र धर्म और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए त्याग और साहस सर्वोपरि होना सिखाता है। वीर बाल दिवस बच्चों में देशभक्ति ,जिम्मेदारी अनुशासन और दृढ संकल्प की भावना को सुदृढ करने का अवसर है क्योंकि आज के बच्चे ही कल के समृद्ध, सक्षम और विकसित भारत की मजबूत नीव हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि इस प्रेरणादायी संदेश को हर घर-घर तक पहुंचाये। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कार्यक्र...