गंगापार, सितम्बर 5 -- राष्ट्र महान तब बनेगा जब शिक्षकों का सम्मान होगा। इस कथन को चरितार्थ करता हुआ हंडिया क्षेत्र के सेंट थॉमस स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक वीके रेज्जी, प्रबंधक टीना रेज्जी, प्रधानाचार्य जिजो अब्राहम, मुख्य समन्वयक रेम्या गिरीश के द्वारा शिक्षकों को स्मृति चिह्न तथा कुसुमस्तवक आदि देकर सम्मानित किया गया l विद्यालय के नौनिहालों ने अनेक मनमोहक नृत्य, गायन, नाटकों के माध्यम से उपस्थित जनों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक रेज्जी ने विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों, सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा विद्यालय ऐसे भविष्य निर्माता, होनहार, प्रतिभाशाली शिक्षकों को तराश कर बच्चों के उत्तम भविष्य के निर्माण हेतु दृढ़ संकल्पित...