बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने अपना 11वां स्थापना दिवस समारोह अर्बन कॉपरेटिव बैंक सभागार में आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ. विनोद पागरानी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का आरंभ डॉ. दिनेश विश्वास ने गणेश वंदना से की। इस मौके पर अखण्ड भारत गौरव ट्रस्ट लवलीन कपूर, पंजाबी महासभा की मनीषा आहूजा, साधना सिंह, गोविंद सैनी समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार ने संगठन के हर तरह के विकास और गतिविधियों में सहयोग का भरोसा दिलाया। इस मौके पर संस्थापक सौरभ शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष नंदू सिंह, अमित भारद्वाज, शिवम् शुक्ला, मंजीत सिंह नागपाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...