देहरादून, नवम्बर 7 -- राष्ट्रगीत 'वन्दे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजमुदार के साथ कोलकाता के सल्ट लेक स्थित पीएम-श्री केन्द्रीय विद्यालय में स्मरणोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् कोई सामान्य गीत नहीं बल्कि राष्ट्र जागरण का महामंत्र है। डॉ. रावत ने कहा कि जिस पवित्र धरती पर इस अमर गीत की रचना हुई, आज मुझे यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय को नमन करते हुए कहा कि 'वन्दे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने का यह अवसर भारतीय संस्कृति, अस्मिता और राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि 'वन्दे मातरम्' केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और एकता...