मैनपुरी, सितम्बर 23 -- क्षेत्र के औड़न्य पड़रिया स्थित डा. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज -5 अभियान के तहत एक विशेष परिचर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. एसपी सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने में सभी सहयोग करें। वहीं कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव ने स्वयंसेवकों स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि परिवार, समाज व राष्ट्र को सशक्त बनाने को हर नारी का शारीरिक, मानसिक व सामाजिक स्तर पर सशक्त बनाना जरूरी है। कार्यक्रम में महिलाओं के सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर डा. उदय प्रताप सिंह, डा. जितेंद्र पाठक, डा. जगजीवन राम, डा. गीता देवी, कार्यालय सहायक शिवनंदन सिंह, शालिनी चौहान...