गुमला, अक्टूबर 13 -- डुमरी, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को डुमरी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डुमरी सरस्वती शिशु मंदिर परिसर से पथ संचलन के साथ हुई। जो नवाडीह चौक और ब्लॉक परिसर से होते हुए डुमरी बस्ती तक गया और पुनः मंदिर में समापन हुआ। पथ संचलन के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा,दीप प्रज्ज्वलन और जल छींट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज प्रणाम और शस्त्र पूजन के साथ किया गया। विभाग कार्यवाह त्रिलोचन, प्रांत संपर्क प्रमुख रजीव कमल बिट्टू,विभाग समरसता प्रमुख अजय,विभाग प्रचारक शमी , विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख कुलदीप एवं जिला कार्यवाह लक्ष्मी नारायण सिंह उपस्थित रहे। बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवकों को संघ की स्थापना, उद्देश्य और राष्ट्र निर्माण में इसक...