मुरादाबाद, जून 16 -- वंदे भारत संस्था की ओर से सोमवार को पंचायत भवन में युवा भारत में युवाओं के दायित्व विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मदरसों में अध्ययनरत छात्रों को भारत के विकास में अपना अहम योगदान देने की अपील की गई। साथ ही राष्ट्र के हर मंच पर अपनी भागीदारी दर्ज कराने के लिए भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा आज भारत संपूर्ण विश्व में युवा देश बनकर उभर रहा है। इसलिए देश के विकास में अन्य आयु वर्गों की तुलना में युवा वर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण है। हमारे युवाओं में असीम प्रतिभा और ऊर्जा है। इस प्रतिभा और ऊर्जा का समुचित विकास और उपयोग किए जाने की आवश्यकता है। वहीं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा अल्पसंख्यक विभाग में मदरसों से जुड़े छात्रों और उनके शैक्षिक उन्...