मऊ, जनवरी 28 -- मऊ। जिले में 76वां गणतंत्र दिवस रविवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट, विकास भवन समेत सभी सरकारी भवनों पर शान से तिरंगा फहराया गया। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रगान का गायन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कलक्ट्रेट प्रांगण में ध्वज फहराया। साथ ही सभी अधिकारियों, कर्मियों को राष्ट्र और संविधान रक्षा की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एकजुट होकर कार्यों के निर्वहन पर जोर दिया। कहा देश के विकास में हमें अपना योगदान देना चाहिए, जिससे अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने भी ...