खगडि़या, नवम्बर 4 -- गोगरी । एक संवाददाता केडीएस कॉलेज, गोगरी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता चलाया गया। सोमवार को कॉलेज परिसर में प्राचार्य डॉ. रोशन रवि के नेतृत्व में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग डॉ अनिल ठाकुर ने कॉलेज विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई। प्राचार्य डॉ. रोशन रवि ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी देश के जागरूक मतदाता हैं। इसीलिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इन युवाओं का दायित्व अपेक्षाकृत अधिक है। खासकर छात्राओं को घर-घर जाकर महिला मतदाता को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करना चाहिए। राष्ट्र के संसाधनों पर समान हिस्सेदारी के लिए मताधिकार का प्रयोग जरूरी। मतदाताओं को यह समझना होगा कि एक वोट से उनके समाज की...