मैनपुरी, अक्टूबर 31 -- मैनपुरी। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा की ओर से शहर में रन फार यूनिटी कार्यक्रमआयोजित किया गया। कार्यक्रम से पहले जिला सहकारी बैंक में गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में पहुंची राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने लौह पुरुष के जीवन पर प्रकाश डाला। राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारत की आजादी के समय सरदार वल्लभ भाई पटेल का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। भाजपा महापुरुषों का सम्मान करती है। भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि श्रेष्ठ भारत के प्रणेता भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे। देश के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अविस्मरणीय है। भाजपा कार्यकर्ता लौह पुरुष के योगदान को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे। जिन-जिन महापुरुषों ने भारत माता को बचाने का काम किया है भाजपा उनका सम्...