पीलीभीत, जनवरी 20 -- माधोटांडा। मां गोमती उद्गम स्थल पर हिंदू सम्मेलन समिति के तत्वावधान में विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया गया। भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। संघ के पंच परिवर्तन पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी एवं सामाजिक समरसता को जीवन में उतारने का आह्वान जिला प्रचारक ने किया। मुख्य अतिथि श्रीधाम वृंदावन से आए कथावाचक सुनील कौशल महाराज ने हिंदुत्व जागरण एवं हिंदू संगठन की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए उत्तराखंड भारत की परिकल्पना प्रस्तुत की और कहा कि राष्ट्र के लिए सबको एक मंच पर आना चाहिए। कार्यक्रम में कहा गया कि आज अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद देश को तोड़ने के प्रयास हो रहे हैं। ऐसे में विराट हिंदू सम्मेलन जैसे आयोजनों में परिवार सहित सहभागिता ...