भभुआ, जुलाई 19 -- जिला अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित कराया गया कार्यक्रम (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर न्यायालयों में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान के तहत शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ भवन के सभा कक्ष में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विवेक कुमार, एडीजे धर्मेंद्र तिवारी, एडीजे प्रमोद कुमार पांडेय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे एवं संचालन महासचिव मंटू पांडेय ने किया। एडीजे धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्वान अधिवक्ताओं के बीच से स्वयंसेवकों का एक समूह तैयार करना है। यह स्वयंसेवक...