मेरठ, मई 5 -- मेरठ। आर्य समाज थापर नगर में रविवार को आयोजित गोष्ठी में प्रधान राजेश सेठी ने कहा कि जो लोग आर्य समाज के संपर्क में नहीं हैं वह सामान्यता आर्य समाज को यज्ञ करने वाली और मूर्ति पूजा का विरोध करने वाली संस्था के रूप में ही जानते हैं। आर्य समाज ने हिंदू धर्म में आई विकृतियों को दूर करने का प्रयास कर उसको विशुद्ध रूप में समाज के सामने प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि आर्य समाज ने हिंदू समाज को निडर और अभयता प्रदान की। जाति-वर्ण का भेद मिटा सभी हिंदुओं को एकता के सूत्र में बांध अपने धर्म और संस्कृति के प्रति गौरव-सम्मान का भाव जागृत किया। आर्य समाज ने नारी शक्ति को शिक्षा का अधिकार प्रदान कर उन्हें आने वाली संतति के निर्माण के लिए सक्षम बनाया। आर्य समाज सदैव राष्ट्र उत्थान और राष्ट्र रक्षा का पाठ पढ़ाकर जन जन को राष्ट्र के प्रति...