छपरा, अप्रैल 6 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने रविवार को अपने आवास पर कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र के प्रति समर्पित है। यही कारण है कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। इसमें भाजपा के एक -एक कार्यकर्ता का महत्वपूर्ण योगदान है। इससे पहले उन्होंने भाजपा के स्थापना दिवस पर संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। उन्होंने कहा कि बिहार के मजबूत स्तंभ रहे कैलाशपति मिश्र सहित उन सभी नेताओं को नमन करता हूं जिन्होंने पार्टी को मजबूती प्रदान की। आज प्रत्येक बूथ स्तर पर स्थापना दिवस मना रहे हैं। मौके पर बीजेपी नेता हेमनारायण सिंह, मांझी विधानसभा के युवा नेता अमरजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष गुड्डू चौधरी, मंडल अध्यक्ष कुश प...