प्रयागराज, जनवरी 24 -- केंद्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को फाफामऊ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केंद्र में आयोजित रोजगार मेले में नवनियुक्त जवानों को नियुक्ति पत्र दिया। उन्होंने चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्हें सत्यनिष्ठा और सेवाभाव के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 18वें रोजगार मेले के अवसर पर उपस्थित होकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। नवनियुक्त अभ्यर्थी गृह, स्वास्थ्य, वित्तीय सेवा और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों के साथ सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी और सीआईएसएफ जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भी अपनी सेवाएं देंगे। दे...