रांची, नवम्बर 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत- वंदे मातरम, के 150 वर्ष पूरे होने पर भारत सरकार की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को विश्वविद्यालय परिवार ने सभागार में एकत्र होकर सुना और सामूहिक गान में भाग लेकर राष्ट्र के प्रति अपनी एकता और समर्पण की भावना व्यक्त की। कार्यक्रम में कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास की अगुवाई में रजिस्ट्रार डॉ मनोज कुमार, वित्त अधिकारी पीके पंडा, डॉ बीबी मिश्रा, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ अनुराग लिंडा, सभी प्रोफेसर, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...