गंगापार, जुलाई 5 -- सहसों स्थित छत्रपति शिवाजी पीजी कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दो दिवसीय प्रारम्भिक वर्ग का समापन हो गया। इस वर्ग में क्षेत्र के अनेक युवाओं ने भाग लेकर संघ के मूल मंत्र, अनुशासन, सेवा व राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संघ का यह प्रयास युवाओं को सशक्त, संस्कारित और जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। ऐसे प्रशिक्षण वर्ग राष्ट्र निर्माण की आधार शिला हैं। कार्यक्रम में जिला सह संघ चालक बद्रीप्रसाद सिंह, विभाग सह कार्यवाह बेचन सिंह, प्रबंधक अनिरुद्ध सिंह पटेल, शिव कैलाश यादव, पवन सिंह, मूलचन्द्र, स्थानीय नागरिक, शिक्षक एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...