कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- विधानसभा चायल के सरदार पटेल इंटर कॉलेज, सरायअकिल से मंगलवार को भाजपाइयों ने पदयात्रा निकाली। नगर में पांच किलोमीटर से अधिक घूमी। मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता ने कहा, सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर देश भर में पदयात्राएं निकाली जा रही हैं। इसका उद्देश्य सरदार पटेल के एक भारत श्रेष्ठ भारत के संदेश को जीवंत करना है। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि हमारी इस प्रकार की पदयात्राओं से आमजनमानस को सरदार पटेल के जीवन और उनके योगदान के बारे में बताया जा रहा है। उनके आदर्शों को आत्मसात करने और देश के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पदयात्रा एक ऐसा कदम है जो देश के हर कोने में लोगों को एक साथ लाएगी। यह न केवल सरदार पटेल को श्रद्धां...