पटना, सितम्बर 7 -- काश्मीर में अशोक स्तंभ को पत्थर से तोड़े जाने की घटना पर भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस राष्ट्र और राष्ट्रीयता के अपमान का परिचायक बन चुकी है। बिहार और बिहारियों पर अमर्यादित टिप्पणी और फिर बिहार की तुलना बीड़ी से करना, ऐसा कर कांग्रेस लगातार अपनी मानसिकता को उजागर कर रहा है। राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान से नफरत और अपमान का सिलसिला बिहार और केरल से होकर अब कश्मीर तक पहुंच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...