रिषिकेष, अक्टूबर 21 -- एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। जिसमें जवानों ने राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में पुलिस स्मृति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जवानों ने मार्च पास्ट निकाल व परेड सलामी देकर विभिन्न जगहों पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी। सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी द्वारा शहीद हुए पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को याद कर उन्हें शत्-शत् नमन किया गया तथा उनके अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्रभक्ति को सलाम किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया। मौके पर उपसेनानायक शुभांक रतूड़ी, सहायक सेनानायक शांतनु पराशर आदि उपस्थित रहे। पुलिस स्मरण दिवस पर शहीद जवानों को द...