भदोही, दिसम्बर 23 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। अभोली ब्लॉक के बीरमपुर गांव में सोमवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें एकत्रित हुए हिंदू संगठन के लोगों ने राष्ट्र की रक्षा को सदैव समर्पित रहने का संकल्प लिया। मुख्यअतिथि रहे विष्णु जी ने भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कहा कि राष्ट्र की रक्षा के प्रति हिंदू समाज को गंभीर होना जरूरी है। हमारी संस्कृति में जाति, पाति और छुआ-छूत का कोई स्थान नहीं है। जागृत हिंदू समाज भारत देश को परम वैभव पर ले जाने के लिए प्रयासरत है और इसका सकारात्मक पहलू दिखाई भी दे रहा है। वहीं, आयोजक जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर गुप्ता ने कहा कि सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, स्वदेशी का भाव एवं नागरिक कर्तव्य के प्रति समर्पित होना जरूरी है। राष्ट्र की रक्षा के लिए सभी ह...