हरिद्वार, मई 11 -- श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में रविवार को राष्ट्र प्रथम कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य संकट के समय में नागरिकों की सहायता, सामाजिक कार्यों के प्रति महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्रों को जागरूक करना व सोशल मीडिया आदि के माध्यम से देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर तत्पर से लड़ने वाले वीर सैनिकों का समर्थन कर नकारात्मक अभियान चलाने वालों को हतोत्साहित करना था। ज्वालापुर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग सम्पर्क प्रमुख रोहिताश्व कुंवर ने अपनी कविताओं व वक्तव्य के माध्यम से छात्रों में राष्ट्र के प्रति निष्ठा एवं देशभक्ति का संचार किया। कहा कि राष्ट्र की रक्षा करना सर्वोपरि एवं प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने देश के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों की गाथाएं सुनाकर छात्रें को ...