मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग की ओर से गुरुवार को विश्व हाइड्रोजन एवं ईंधन दिवस के अवसर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा के वैकल्पिक एवं हरित स्रोतों विशेष रूप से हाइड्रोजन ऊर्जा पर अनुसंधान, नवाचार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव के संबोधन के साथ हुआ। कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि आज के वैज्ञानिकों, विशेषकर युवा शोधकर्ताओं को राष्ट्र की प्रगति के लिए मूलभूत अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हमें विदेशी निर्भरता से मुक्त होकर स्वदेशी समाधान विकसित करने होंगे। उन्होंने इ...