हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को एमबीपीजी कॉलेज में जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व शिक्षकों ने नशे को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लेते हुए सामूहिक शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए जरूरी है कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे। नशामुक्त उत्तराखंड ही नशामुक्त भारत की मजबूत नींव तैयार करेगा। विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया। दर्जाधारी शांति महरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत...