नैनीताल, नवम्बर 15 -- नैनीताल, संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शनिवार को जिला प्रशासन और मेरा युवा भारत नैनीताल की ओर से यूनिटी मार्च निकाला गया। जिसमें 500 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। शैले हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या रहीं। युवा भारत के जिला संयोजक दयाकिशन पोखरिया के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ सरदार पटेल की फोटो में माल्यार्पण कर किया गया। भारतीय शहीद सैनिक स्कूल व नई दिशा नैनीताल की ओर से सांस्कृतिक नृत्य और छपेली की प्रस्तुति दी गई। यूनिटी मार्च कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, पूर्व दर्जाधारी दिनेश आर्या, दर्जाधारी शांति मेहरा ने कहा कि सरदार पटेल की तरह सभी को एक सूत्र म...