जहानाबाद, नवम्बर 26 -- संविधान दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन जहानाबाद, निज संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के तत्वाधान में संविधान दिवस शपथ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ब्रजेश कुमार एवं परिवार न्यायालय प्रधान न्यायाधीश सतीश कुमार देव तथा सभी न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ताओं एवं कर्मचारीगण ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। संविधान के प्रति आस्था एवं निष्ठा और सभी को राष्ट्र की एकता अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए संकल्प लिया गया। प्राधिकार सचिव रणजीत कुमार ने बतलाया कि संविधान दिवस के अवसर पर शिक्षा का अधिकार, मौलिक कर्तव्य एवं मौलिक अधिकारों विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में न्यायाधीश परिवार न्यायालय सतीश कु...