हरिद्वार, मई 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्यामपुर कांगड़ी स्थित बाबा वीरभद्र सेवाश्रम के परमाध्यक्ष जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज का 15वां संन्यास दिवस संत समाज और श्रद्धालु भक्तों के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में संतों और भक्तों ने महामंडलेश्वर गर्व गिरी महाराज पर पुष्पवर्षा कर उन्हें संन्यास दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महंत संजय गिरी महाराज ने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता कायम रखने में संत महापुरुषों की अहम भूमिका है। कहा कि गर्व गिरी महाराज संत परंपरांओं का पालन कर सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के साथ समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। सभी को उनसे प्रेरणा लेकर अपने सामाजिक दायित्व का पालन करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...